Wednesday 19 October 2016

जब महात्मा बुद्ध को अपनी पत्नी के सामने निरुतर होना पड़ा

महात्मा बुद्ध अपनी पत्नी के सामने निरुतर हो गये थे वे १२ वर्ष बाद पत्नी को बोले भिक्षानदेही माई तब पत्नी ने तीन प्रशन किये ध्यान से सुनना नारायण !
१- आपने मुझमें व सीता में क्या फरक जाना कि राम वनवास के समय सीता को बताया व आप वनगमन में मुझें सोई को छोड़कर चले गये कैसे शंका करी की में आपको पवित्र कार्य के लिए रोकती नारायण !
उत्तर - निरुतर बुद्ध
२ - आपने एक पुत्र पैदा किया जैसे आप एक पेड़ लगावो व जल मत डालो तो क्या हाल होगा उस पेड़ का नारायण एवं क्षत्रियो में जीते जी बाप की जिम्मेदारी होती पुत्र पेड़रुपी पोधे के पालन पोषंण की अत: तुम जिन्दा थे बेटे को क्यो छोड़ा नारायण जवाब दो !
उत्तर - निरुत्तर महात्मा बुद्ध
३ - आपने जो ज्ञान जंगलो में भटक भटककर प्राप्त किया वो ज्ञान क्या इस घर में रहकर नही कर सकते थे क्या नारायण जवाब दो !
उत्तर - निरुत्तर महात्मा बुद्ध
नारायण नारायण नारायण नारायण नारायण हरि ओ३म्

No comments:

Post a Comment