Wednesday 30 November 2016

प्रभु जिसको चाहते है उसके लौकिक सुख हर लेते हैं

🌞🌻            *🗝•¡✽🌿¥🌺¥🌿✽¡•🗝*

🗝    लौकिक(भौतिक) सुखो की प्राप्ति का प्रयत्न न हो पाये तो मान लो कि ठाकुर जी ने कृपा की है। परमेश्वर जिस किसी जीव पर अधिक कृपा करते हैं उसे लौकिक सुख अधिक नही देते।

🗝       लौकिक(भौतिक) सुख मिलने पर जीव ईश्वर से विमुख हो जाता है। प्रभु का नाम स्मरण लौकिक सुखो की प्राप्ति के लिये कभी मत करो। लौकिक सुख में विघ्न उपस्थित होने पर समझ लो कि प्रभु मुझे अलौकिक सुख देने जा रहे हैं।

🗝     जिस जीव पर प्रभु की विशेष कृपा होती है उसका लौकिक(भौतिक) सुख प्राप्ति का प्रयत्न भगवान सफल नहीं होने देते। जिस जीव पर वे साधारण कृपा करते हैं उसे सुख देते हैं । हरेकृष्ण 🙏🌺

सनातन संस्कृति संघ/भारत स्वाभिमान दल

No comments:

Post a Comment