एक ५ वर्ष के !
मुस्लिम बच्चे को यह पता है, कि मस्जिद में जाकर क्या करना है !
वजू कैसे करना है !
नमाज कैसे पढी जाती है !
आदि .....
अब एक हिन्दू के १० वर्ष के बालक को देख लो !
८०℅ ऐसे मिल जायेंगे, जिन्हें यह नहीं पता कि गायत्री मंत्र क्या है।
सनातन धर्म क्या है ।
हमारा स्वाभिमान क्या है।
हम किन वीर पूर्वजों की संताने है ......।
....
क्यों ???????????????????
क्योंकि, हमने उनको उनके संस्कार नहीं बताये ......!
दोष उन बच्चों का नहीं हमारा है ......!
....
अगर हिन्दुत्व को बचाना है, तो चिल्लाने से हिन्दुत्व नहीं बचेगा ।
उसके लिए हमें अपने बच्चों में संस्कार बढाना होगा, उन्हें सिखाना होगा कि, हम कौन हैं, हमारी सभ्यता क्या थी, हमारे आदर्श कौन थे, आदि
.....
आओ हम मिलकर संकल्प लें कि !
हम अपने बच्चों को संस्कारवान बनायेंगे !
तभी हिन्दुत्व की रक्षा संभव है ।
🚩सनातन संस्कृति संघ द्वारा संचालित चरित्र निर्माण अभियान से जुड़े और संस्कार शाला चलाकर बच्चों को संस्कारित बनायें।
चरित्र निर्माण अभियान की मार्गदर्शिका पीडीएफ पुस्तक के रूप में मंगाने के लिए 08126396457 पर व्हाट्सएप्प करें।
No comments:
Post a Comment